चित्रकूट: नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपियों के घर पर चला बुलडोजर, तीर्थक्षेत्र में हुई वारदात पर कार्रवाई

स्थानीय समाचार

चित्रकूट: गैंगरेप के आरोपियों के घरों पर नगर पंचायत चित्रकूट (मप्र) द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई। अवैध निर्माण की दशा में इनके घर पर सोमवार को बुलडोजर चला। नगर पंचायत प्रशासन हालांकि पूरी कार्रवाई को नगर पालिका अधिनियम के विरुद्ध मकान बनाए जाने की वजह से की गई कार्रवाई बता रहा है।

चित्रकूट तीर्थक्षेत्र में मप्र अंतर्गत आने वाले इलाके में शुक्रवार की रात बरौंधा थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग के साथ पांच युवकों, जिन्हें नाविक बताया जा रहा है, ने मंदाकिनी नदी के बीच नाव में सामूहिक दुराचार किया था। बाद में ये युवक किशोरी और उसके साथ रहे युवक को छोड़कर भाग गए थे। हालांकि चित्रकूट (मप्र) थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। इनके नाम विनोद निषाद (23) पुत्र रज्जू निवासी केवटरा नयागांव,  रामगोपाल (23) पुत्र कैलाश निवासी कटरा गूदर,  मोहित निषाद (22) उर्फ गोलू पुत्र मुनेश निवासी नयागांव, पंकज जोशी (20) उर्फ रम्मत पुत्र छंगू जोशी निवासी चौगलिया सीतापुर व संतोष कुशवाहा उर्फ बच्चू (20) पुत्र राममिलन निवासी केवटरा बताए गए थे।

उमेशपाल हत्याकांड: अतीक अहमद के बेटे अली को रिमांड पर ले सकती है पुलिस, होगी पूछताछ

नोटिस देने के बाद चला बुलडोजर

नगर पालिका अधिनियम के विरुद्ध बिना अनुमति के अवैध रूप से मकान बनाए जाने पर इन आरोपियों के घरों पर चीफ म्युनिसिपल आफीसर (सीएमओ) विशाल सिंह ने तीन दिन पहले नोटिस चस्पा कराई थी। सोमवार को बुलडोजर चलाकर घरों को जमींदोज करने की कार्रवाई हुई। एसडीएम मझगवां जितेंद्र वर्मा, एसडीओपी मझगवां आशीष जैन, टीआई हीरालाल और नायब तहसीलदार सुमित कुमार के साथ भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा। तीन बुलडोजर के साथ दो ट्रैक्टरों व पुलिस बल को देखकर नगरपंचायत कर्मियों की कार्रवाई का विरोध करने की हिम्मत किसी की नहीं हुई।

पहले ही खाली कर लिया गया था घर

आरोपियों के परिजनों को पुलिस और नगर पंचायत की इस कड़ी कार्रवाई का भान पहले से ही था। ऐसे में लगभग सभी ने अपने घरों से सामान निकाल लिए थे। नगर पंचायत कर्मियों को मकान ढहाने में किसी तरह की दिक्कत नहीं हुई।

इलाके में हैं कई अवैध मकान

लोगों की मानें तो कटरा गूदर, नयागांव आदि में कई मकान नगर पालिका अधिनियम के विरुद्ध बनाए गए हैं। इन लोगों को समय-समय पर नोटिस भी दी जाती रही हैं। ऐसे में यह कार्रवाई दुराचार जैसी वारदातों के खिलाफ संदेश मानी जा रही है।

यह थी दुखद घटना

बरौंधा थाना क्षेत्र मप्र में आता है। यहां के एक गांव की एक महिला अपनी नाबालिग बेटी के साथ इलाज कराने चित्रकूट आई थी। शाम हो जाने की वजह से वह अपनी बिटिया को परिचित मनोज यादव (21) पिता मोहन यादव निवासी सोहाना (बांदा) के पास छोड़ गई थी। युवक किशोरी को घुमाने के बहाने मंदाकिनी नदी किनारे भरत घाट ले गया। रात में दोनों वहां अस्तव्यस्त अवस्था में पड़े थे कि शराब के नशे में धुत पांचों आरोपी वहां पहुंचे थे और दोनों को घसीटकर नाव में ले गए थे। बाद में मनोज के साथ ही नाबालिग किशोरी चित्रकूट थाने पहुंची थी और घटना की जानकारी दी थी। मनोज सहित सभी छहों आरोपियों के विरुद्ध अन्य धाराओं के अलावा  पाक्सो एक्ट व  एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को पुलिस ने सूचना मिलने के महज तीन घंटे के भीतर दबोच लिया था।

पक्षपात के भी लगे आरोप

प्रशासन की कार्रवाई को लेकर सवालिया निशान भी लगे। वहां चर्चा रही कि दुष्कर्म के एक आरोपी का जहां दोमंजिला मकान ढहा दिया गया तो वहीं एक अन्य आरोपी की झोपड़ी गिराकर खानापूरी कर ली गई। चर्चा है कि एक दिन पहले ही पन्नी लगाकर यह झोपड़ी बनाई गई थी। ऐसे में लोगों का कहना था कि सभी आरोपियों के साथ एक जैसी कार्रवाई की जानी चाहिए।

UP ATS के हाथ लगी बड़ी सफलता, सात रोहिंग्या घुसपैठियों समेत आठ को किया गिरफ्तार