मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान सरकार की मुख्य प्राथमिकता – भुवनेश्वर

Social

संवाददाता : जगदीश जोगसन
बालोतरा, 12 अप्रैल। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान सरकार की मुख्य प्राथमिकता है। अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान 2.2 के तहत तैयार की जा रही विस्तृत परियोजना रिपोर्ट की ऑनलाइन बैठक लेते हुए यह बात कही। अधीक्षण अभियंता जल ग्रहण विकास घनश्याम सिंह राठौड़ ने बताया कि आगामी 15 अप्रैल को दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान की द्वितीय चरण की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट को अनुमोदित करने के लिए जिला कलक्टर महोदय की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की जाएगी। जिसमें स्थानीय सांसद एवं विधायक गण जनप्रतिनिधियों के साथ भाग लेंगे। इसी क्रम में शनिवार को निदेशालय जलग्रहण विभाग की और से वी.सी के माध्यम से मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं अधीक्षण अभियन्ता, जलग्रहण विभाग को मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान 2.2 की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट में आक्षेप निराकरण हेतु बैठक बुलाकर सुझाव दिये गए। जिसकी पालना में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान द्वारा तत्काल दोपहर 03 बजे जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, वन विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग, भू-जल विभाग, कृषि विभाग, जल ग्रहण विभाग, उद्यानिकी विभाग एवं जल संसाधन विभाग के जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक ली गई। जिसमें जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को प्रत्येक ब्लॉक में दो-दो रिचार्जशॉफ्ट की जिओ टेग करने के निर्देश दिये गये एवं ग्रामीण विकास विभाग में डीपीआर लागत की 25 प्रतिशत कार्य प्रस्तावित करने तथा उपलब्ध चारागाह भूमि का 25 प्रतिशत नरेगा में प्लान किये जाने हेतु निदेशित किया गया। वन विभाग, जल संसाधन विभाग, कृषि विभाग द्वारा आशातीत प्लांनिग नही किये जाने पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा गंम्भीरता से लिया जाकर अतिशीघ्र लक्ष्यानुसार जीओटेेग करने के निर्देश दिये गये।