जमानिया में विद्युत चोरी रोको अभियान के तहत चलाया गया चेकिंग अभियान मचा रहा हडकंप

स्थानीय समाचार

जमानिया गाजीपुर
संवाददाता : आज़ाद शाह

गाजीपुर के जमानिया में विद्युत चोरी रोको अभियान के तहत जमानिया उपखंड अधिकारी के नेतृत्व में विद्युत उपकेंद्र सुहवल के आधा दर्जन गांव में बिजली चेकिंग अभियान चलाया गया जिससे उपभोक्ताओं में हड़कंप मचा रहा । वही सात बिजली उपभोक्ताओं पर मुकदमा भी दर्ज हुआ । प्राप्त जानकारी के अनुसार जमानिया उपखंड अधिकारी विजय कुमार के नेतृत्व में व विजिलेंस टीम इंस्पेक्टर स्वदेश कुमार व विजिलेंस अवर अभियंता पंकज कुमार,उपकेंद्र सुहवल के जेई दुर्ग विजय प्रसाद ने सुवहल उपकेंद्र के विभिन्न गांवों जैसे ताड़ीघाट सुहावल ढढनी गांव में बिजली चेकिंग अभियान चलाएं जिसमें दो उपभोक्ताओं को डायरेक्ट बिजली चोरी करते पकड़ा गया और 5 उपभोक्ताओं द्वारा मीटर से पहले बाईपास कर बिजली चोरी करते पकड़ा गया। जिनके विरुद्ध बिजली विभाग ने एफ आई आर दर्ज कराया। वहीं 4 बिजली उपभोक्ताओं को ज्यादा लोड होने के कारण वृद्धि भार बढ़ाए गया। वही उपखंड अधिकारी विजय कुमार ने उपभोक्ताओं से अपील किया कि बिजली चोरी ना करें अन्यथा पकड़े जाने पर उपभोक्ताओं पर विद्युत बिजली अधिनियम के तहत कार्रवाई किया जाएगा । वही जिनके पास कनेक्शन ना हो वह जल्द से जल्द आवेदन करके बिजली कनेक्शन ले ले ।