राघवेंद्र मिश्रा
बाराबंकी
श्रावण मास के प्रथम सोमवार के दृष्टिगत रखते हुए जनपद में लगने वाले दो महत्वपूर्ण मेले में श्रद्धालुओं के आवागमन हेतु निम्न मार्गो पर भारी वाहन (ट्रक, बस, डम्फर आदि) का आवागमन 17 जुलाई को समय 12.00 बजे से 18 जुलाई को सायं 18.00 बजे तक पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा। प्रतिबंधित मार्ग में सफेदाबाद रेलवे क्रासिंग व असैनी अण्डर पास के रास्ते देवा जाने वाले वाहनों का प्रवेश शहर की ओर प्रतिबन्धित रहेगा।देवा शहर की ओर जाने वाले वाहन लखनऊ-अयोध्या हाइवे से होते हुए किसान पथ के रास्ते अपने गंतव्य को जायेगें।हैदरगढ़ व पल्हरी अण्डर पास के रास्ते शहर में प्रवेश करने वाले भारी वाहनों का पूर्णतः प्रतिबन्ध रहेगा।पल्हरी ओवरब्रिज कट/ चौपला की ओर से रामनगर होते हुए बहराइच, गोण्डा को जाने वाले वाहनों का पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।जरवल रोड को जाने वाले वाहन चौपला, रसौली, सफदरगंज, बदोसराय, मरकामऊ, चौकाघाट होते हुए जलवल रोड को जायेगें। कस्बा कोठी से मंजीठा की ओर भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा। हैदरगढ़ से मंजीठा की ओर आने वाले भारी वाहन नई सड़क रामसनेहीघाट होते हुए गंतव्य को जायेगें।