गाजीपुर
संवाददाता: पुनित कुमार त्रिपाठी मण्डल ब्यूरो वाराणसी
नंदगंज पत्रकार परिषद की बैठक को सम्बोधित करते अध्यक्ष विजय प्रकाश श्रीवास्तव।
गाजीपुर। नंदगंज पत्रकार परिषद की रविवार को दोपहर में नंदगंज कार्यालय में एक बैठक करके परिषद के पदाधिकारियों का चयन किया गया। इसके साथ ही कुछ क्षेत्रीय पत्रकारों ने परिषद की सदस्यता ग्रहण की। बैठक में सर्वसम्मति से विजय प्रकाश श्रीवास्तव को अध्यक्ष, राधेश्याम यादव को उपाध्यक्ष, रविंद्र श्रीवास्तव को महामंत्री, विवेक सिंह को मीडिया प्रभारी, सुहेल शमीम को कोषाध्यक्ष तथा प्रमोद कश्यप को आय व्यय निरीक्षक मनोनीत किया गया। इस दौरान पत्रकारों की एकता पर जोर देते हुए संगठन के विस्तार की रूपरेखा प्रस्तुत किया गया। नंदगंज पत्रकार परिषद के कार्यालय पर रविवार की दोपहर आयोजित बैठक में अध्यक्ष विजय प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि पत्रकारों के समक्ष इस समय पत्रकारिता की विश्वसनीयता व गरिमा बनाए रखने की चुनौती है ।इसलिए निष्पक्ष पत्रकारिता करने की आवश्यकता है। बैठक में पीयूष मयंक, धर्मेंद्र सिंह, नंदलाल गिरी, शाहिद, इजराइल, आशा देवी आदि पत्रकारों ने अपने विचार व्यक्त किए। संचालन महामंत्री रविंद्र श्रीवास्तव ने किया।