संपूर्ण समाधान दिवस में आए मामलों का निस्तारण समय सीमा एवं गुणवत्ता पूर्वक ढंग से हो- सीडीओ एकता सिंह

स्थानीय समाचार

 राघवेंद्र मिश्रा
बाराबंकी
संपूर्ण समाधान दिवस में आए मामलों का निर्धारित समय सीमा में गुणवत्ता पूर्वक ढंग से निस्तारण करें लापरवाही करने पर कठोर कार्यवाही। यह बात तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रही मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह ने कही सीडीओ ने कहा कि निस्तारण की गई कार्रवाई को फरियादी को भी अवगत कराएं यही शासन की मंशा है मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह व पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से फरियादियों की फरियाद सुन कर मौके पर मौजूद संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रार्थना पत्र पर उनके शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व 47 पूर्ति विभाग 21 पुलिस 16 कृषि 11 विकास 10 विद्युत 5 सिंचाई शिक्षा प्रोबेशन डीपीआरओ के एक एक मामले सहित सभी विभागों के कुल 121 मामले आए जिनमें 12 मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया इस मौके पर जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवधेश कुमार यादव,जिला कृषि अधिकारी संजीव कुमार, पीओ डूडा सौरभ त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी तान्या, उप जिलाधिकारी न्यायिक प्रीती सिंह, सीओ रामनगर डॉ बीनू सिंह, तहसीलदार कविता सिंह, वन क्षेत्राधिकारी सुबोध शुक्ला, अधिशासी अभियंता विद्युत दिलीप कुमार यादव, बीडीओ अमित त्रिपाठी सीडीपीओ अनीता गौतम सहित भारी संख्या में अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।