आलू व्यापारी से 3लाख एडवांस लेने के बाद, भी आलू ना देने का आरोप मुकदमा पंजीकृत

BUSINESS

 

संवाददाता उग्रसेन सिंह

गाजीपुर।

जंगीपुर थाना क्षेत्र के बिरनु गांव निवासी बहादुर सिंह कुशवाहा, जो आलू व्यापारी हैं, ने मैनपुरी के नवलपुर फुलैया गांव निवासी रोहित नंद शाक्य उर्फ राहुल शाह पर ₹3 लाख एडवांस लेने के बावजूद आलू न भेजने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
पीड़ित बहादुर सिंह ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि 11 दिसंबर 2024 को 30 टन आलू की डील ₹5,10,000 में तय हुई थी। उन्होंने एडवांस के तौर पर रोहित नंद के खाते में ₹2,50,000 यूपीआई के माध्यम से भेजे, जबकि अन्य व्यापारी अविनाश कुमार गुप्ता ने ₹50,000 की राशि भेजी। कुल ₹3,00,000 देने के बावजूद आरोपी ने आलू नहीं भेजा।
शिकायत के मुताबिक, आरोपी पहले बहाने बनाता रहा और अब आलू देने या पैसा वापस करने से इनकार कर रहा है। साथ ही धमकी दी है कि ज्यादा फोन किया तो जान से मरवा देगा।
जंगीपुर थानाध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।