राघवेंद्र मिश्रा/बाराबंकी: लोनीकटरा थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बुधवार दोपहर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में कार पर सवार वृद्ध दंपती की मौत हो गई। वहीं उनके भतीजे व बहू गंभीर रूप से घायल हो गए। कार पर सवार दो बच्चे सुरक्षित बच गए। यूपीडा एंबुलेंस से सभी को सीएचसी हैदरगढ़ पहुंचाया गया। दो घायलों को लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल रेफर किया गया है।
लखनऊ के विकासनगर थाना क्षेत्र के खुर्रमनगर निवासी इकबाल (75), इनकी पत्नी रेहाना (70) बुधवार को सुल्तानपुर जिले के गंजेड़ी गांव में अपने एक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होकर कार से लौट रहे थे। कार पर अमेठी जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के सिधियावां गांव निवासी हसीन अहमद (45), इनकी पत्नी नुशरत जहां (35), इनकी पुत्री लायबा (9) व पुत्र साहबान (6) सवार थे। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर दयाराम पुरवा गांव के पास कार चला रहे हसीन स्टेयरिंग पर नियंत्रण नहीं कर सके और कार तेजी से डिवाइडर में जा टकराई। भीषण हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। सूचना पाकर यूपीडा कर्मी एंबुलेंस से मौके पर पहुंचे। सभी को आननफानन सीएचसी हैदरगढ़ पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने इकबाल व इनकी पत्नी रेहाना को मृत घोषित कर दिया। जबकि हसीन व उनकी पत्नी को लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी तो वे भी पहुंच गए। इस हादसे में दोनों मासूम बच्चे बाल-बाल बच गए।
IPL 2023 : आईपीएल के फाइनल में पहुंचने के बाद MS Dhoni बोले – हमेशा CSK के साथ रहना चाहूंगा