अंत्योदय संबल पखवाड़ा के तहत गिड़ा पंचायत समिति में हुआ शिविरों का आयोजन

Social

संवाददाता : जगदीश जोगसन
बालोतरा, 25 जून। राजस्थान सरकार द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के तहत बुधवार को पंचायत समिति गिड़ा में ग्राम पंचायत मानपुरा खारड़ा सहित चीबी में शिविर आयोजित किए गए। इसमें अंतिम छोर के व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाया गया।
विकास अधिकारी खुमाराम ने बताया कि इस दौरान ग्राम पंचायत मानपुरा खारड़ा में मुख्य अतिथि बालाराम मूढ़ ने सभी अधिकारियों कर्मचारियों से अपील कर कहा कि सभी अधिकारीगण दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के विचार से प्रेरित होकर अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति तक सभी योजनाओं का लाभ पहुंचाएं। इस दौरान तहसीलदार विशन सिंह व नायब तहसीलदार बाबूलाल मीणा, विशिष्ट अतिथि देवाराम मूंढ़, सरपंच खम्मादेवी, शिविर प्रभारी सुमेराराम सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
शिविर में 15 विभागों के 63 योजनाओं से संबंधित कार्यों को सम्पन्न किया गया।
विकास अधिकारी ने बताया कि इस विशेष अभियान में तीनों शिविरों को सम्मिलित करते हुए लगभग 1030 लोगों की भागीदारी रही। इस दौरान शिविर में 22 स्वामित्व पट्टे जारी किए गए तथा राजस्व विभाग के नामान्तरण, सीमाज्ञान सहित 124 कार्य ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के 180 विभिन्न कार्य सहित ऊर्जा, जलदाय, कृषि, वन, खाद्य, पशुपालन शिक्षा सहित विभिन्न विभाग ने समन्वित रूप से कार्य किया व जनता को राहत प्रदान की।
विकास अधिकारी ने बताया कि इस पखवाड़े के तहत 26 जून को ग्राम पंचायत खारापार, जाखड़ा व रतेउ में शिविर आयोजित किए जाएंगें व आमजन से अपील की कि वे अधिकाधिक उपस्थिति रहकर लाभ उठावें।