सराफ पब्लिक स्कूल में वर्ष 2025-26 के लिए कैबिनेट का गठन

Breaking

उत्तराखंड:

संवाददाता. ईश्वर सिंह

खटीमा: सराफ पब्लिक स्कूल में विद्यार्थी कैबिनेट का गठन हुआ जिसमें पिछले वर्ष के कैबिनेट सदस्यों के द्वारा नए कैबिनेट सदस्यों को पदभार सौंपा गया । इस वर्ष के लिए हेड ब्वॉय अर्णव तिवारी, हेड गर्ल महिमा जोशी तथा स्पोर्ट्स कैप्टन साहिल अधिकारी चुने गए।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रधानाचार्य श्रीमान प्रकाश कुमार ने विद्यालय पदाधिकारियों के साथ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया । इस अवसर पर प्रधानाचार्य तथा विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका तथा केबिनेट चयन प्रभारी श्रीमती चैताली जोशी, उपप्रधानाचार्य कार्तिक चक्रवर्ती, एकेडमिक हेड, खेल शिक्षक प्रमोद नेगी, सांस्कृतिक प्रमुख ममता राजपूत , दीपक भट्ट जी तथा सदन प्रमुखों के द्वारा नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बैच अलंकृत कर पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई गई ।पूर्व हेड गर्ल गुरनूर कौर ने सभी के साथ अपने पिछले वर्ष के यादगार अनुभव साझा करते हुए अपने सभी साथियों का आभार व्यक्त किया। नवनियुक्त हेड गर्ल ने भी अपने विचारों के माध्यम से सभी का धन्यवाद व्यक्त करते हुए विद्यालय के द्वारा दी गई जिम्मेदारी का पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ पालन करने का आश्वाशन दिया गया।
प्रधानाचार्य के द्वारा पिछले वर्ष के कैबिनेट सदस्यों के उत्कृष्ट कार्यों की सराहना करते हुए नए पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए उनसे दायित्वों का पालन करने का आग्रह किया। इस अवसर पर विद्यालय सभागार में कक्षा 9 वी से 12 वीं तक के समस्त विद्यार्थी तथा शिक्षक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन ग्यारहवीं के विद्यार्थियों अन्वेषा तथा सुयश के द्वारा किया गया।