योगाभ्यास से प्राण मन व शरीर होता एकाकार – योगगुरु परिहार

स्थानीय समाचार

बालोतरा: डिवाइन किड्स स्कूल में परम पूज्य योग ऋषि स्वामी रामदेव जी महाराज के पावन सानिध्य में चल रहे 25 दिवसीय सह DXयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर में आज पतंजलि योग समिति के राज्य कार्यकारिणी सदस्य भगवान राम परिहार ने योग क्लास ली।योग शिक्षक भगवान राम परिहार ने बताया की परम पूज्य योग ऋषि स्वामी रामदेव जी महाराज की पावन प्रेरणा से अंतिम व्यक्ति अंतिम गांव तक योग का प्रचार प्रसार हो,देश का हर व्यक्ति सुबह सूर्य उदय से पहले उठकर योग प्राणायाम करे,और योग प्राणायाम करते हुवे एक स्वस्थ, समृद्ध, चरित्रवान, संस्कारवान राष्ट्र का निर्माण करे,घर घर में योग हो, 8 साल से लेकर 80 साल तक का व्यक्ति योग करे और अपने प्राचीन ऋषि परंपरा के योग को जीवन में अपनाने का संकल्प ले,इसी उद्देश्य से यह शिविर आयोजित किया गया।

परिहार ने विभिन्न रोगानुसार आसन के साथ, भस्त्रिका, कपालभाति, अनुलोम विलोम, भ्रामरी प्राणायाम का अभ्यास करवाया,विभिन्न हस्त मुद्राओं का भी सभी को अवगत करवाया,परिहार ने बताया कि मौसमी बीमारियों में गिलोय का आयुर्वेदिक काढ़ा बनाकर कैसे उसका उपयोग कर सकते है गिलोय व आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों का भी गुणधर्म बताया।इस शिविर में dr प्रकाश विश्नोई,dr.नरेंद्र चौधरी,पूर्व मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मघा राम चौधरी,शिविर आयोजक बाबूलाल भंसाली,कमला चौहान,निधि दवे,दिलीप गहलोत नरेश परिहार,बाबूदास संत,दिनेश सोलंकी, नैन पूरी,गोतम माली,राजेश पंजाबी,प्रताप लालवानी,शोशल मीडिया प्रभारी विशाल गोदारा,सवाईराम जी उपस्थित थे। भारत स्वाभिमान के बाबूलाल भंसाली ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

रिपोर्ट: जगदीश जोगसन