संवाददाता- नीरज शुक्ला (रामनगर बाराबंकी), राष्टीय राजमार्ग २८ सी से बुढवल स्टेशन को जाने वाले सड़क मार्ग की हालत काफी जर्जर है। गढ्ढे में सड़क है अथवा सड़क पर गढ्ढे यह पहचान कर पाना बहुत ही मुश्किल है। राहगीर हिचखोले खा रहे हैं व दिन प्रतिदिन दुर्घटना का शिकार हो रहे है।
ज्ञात हो कि रामनगर स्थित बांदा-बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग से बुढ़वल रेलवे स्टेशन तक सड़क मार्ग जर्जर हो गयी है। जिसके कारण राहगीरों के लिए एक बड़ी समस्या बनी हुई है लेकिन लोक निर्माण विभाग के अधिकारीगण जान बूझकर कान में तेल डाल कर बैठे हुए है।
इसी रास्ते से पाटिल ग्रुप की तमाम तेज रफ्तार ओवरलोड डंपर दिन रात्रि निकलते है जिसके कारण धूल उड़कर सड़क से जुड़े मकानों में जा रहा है।
स्थानीय लोगों के मुताविक विभाग के लापरवाह अधिकारियों की वजह से यह सड़क लगभग दस वर्षों से ज्यों की त्यों पड़ी है, जर्जर सड़क चौड़ीकरण न होने से आये दिन राहगीर दुर्घटना का भी शिकार हो रहे है। बार-बार शिकायत व इसकी खबर प्रकाशित होने के बावजूद भी विभाग कोई ठोस कदम उठाने में असमर्थ दिखाई पड़ रहा है।
एक तरफ प्रदेश के मुखिया पूरे उत्तर प्रदेश को एक अभियान के तहत गड्ढा मुक्त करने के निरंतर प्रयास कर करोडों अरबों खर्चा कर रहे है लेकिन लोक निर्माण विभाग के कुछ चंद अधिकारी इस अभियान की जमकर अवहेलना कर रहे है।