गैर मौजूदगी में दबंगो ने चोरी से काटे यूकेलिप्टस, लगाया आरोप

स्थानीय समाचार

संवाददाता- नीरज शुक्ला/ रामनगर बाराबंकी। थानाक्षेत्र रामनगर के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुम्हरवा में पीड़ित की गैर मौजूदगी में गांव के ही दबंग किस्म के विजय शंकर, मेजर, कमल सिंह व अमर सिंह ने चोरी से यूकेलिप्टस के दो मोटे पेड़ काट कर बेच लिए।

पीड़ित परिवार ज्यादातर चिनहट लखनऊ में रहता है जब घर लौटे तो देखा व गांव से जानकारी हुई तब विपक्षी जनों से जाकर पीड़ित ने प्रश्न किया तो जवाब में विपक्षीजनों द्वारा मिलकर पीड़ित को भद्दी-भद्दी गालियां सुनाने लगे और कही भी शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देने लगे।

उक्त बातें कुम्हरवा निवासी मंजू सिंह पत्नी लाट बक्श सिंह ने कोतवाली रामनगर पर तहरीर देकर इन लोगों के ऊपर आरोप लगाया है व पुलिस प्रशासन से न्याय गुहार लगाई है।

इनका और भी कहना है कि विपक्षीजनों ने पेड़ काटने के साथ-साथ खेतों में बनी मेड़ को भी नष्ट कर दिया है और खेतों में लगे तार भी काट कर ले गए है जिसके चलते जानवर हरी-भरी फसल भी बर्बाद कर रहे है। इस सम्बंध में जब रामनगर पुलिस से जानकारी की गई तो उन्होंने कहा कि तहरीर मिली है मामले की जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।