बाराबंकी: भाभी से छेड़छाड़ करना देवर को पड़ा मंहगा, दर्ज हुआ मुकदमा

स्थानीय समाचार

जहांगीराबाद/ बाराबंकी: जहांगीराबाद थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने देवर समेत चार लोगों पर मारने पीटने व छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।

पंजाब में ‘आप’ के ‘संरक्षण’ में और मजबूत हुआ है माफिया राज: सिद्धू

जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के लालापुरवा निवासी एक महिला नन्दा शर्मा पत्नी परवेश कुमार ने  पुलिस को तहरीर देकर बताया कि चार अप्रैल की शाम करीब आठ बजे मेरे देवर प्रदुम्न शर्मा, अभिषेक शर्मा, लखनऊ निवासी अर्जुन शर्मा,दामोदरपुर निवासी विनोद कुमार शर्मा के साथ घर के अंदर घुस आए और गालियां देते छेड़छाड़ करने लगे। प्रदुम्न ने जमीन पर पटक दिया और साड़ी खोल डाली। विरोध करने पर पिटाई शुरू कर दी। जिसके बाद मैं बेहोश हो गई। होश आया तो देख उक्त लोग पति परवेश व ससुरसूर्य कुमार, संदीप कुमार सलाह कर रहे थे। मैं अपनी बच्ची को उठाकर कमरा अंदर से बंद कर लिया। पुलिस को फोन लगाया। पुलिस के आने तक उक्त लोग दरवाजा तोड़ने की कोशिश करते रहे। पीड़ित महिला ने न्याय की गुहार लगाई है। थानाध्यक्ष विनोद यादव ने बताया कि मामले में चार लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया।

चेन्नई में ‘विवेकानंद हाउस’ पहुंचे PM मोदी, बोले- मैं प्रेरित और ऊर्जावान महसूस कर रहा हूं…