ब्रेकिंग: यूपी के आजमगढ़ में दो युवकों की मौत से मचा हाहाकार, देर देर रात कबड्डी देखकर लौट रहे थे, जाने इसके बाद::::::

Breaking धर्म/ आध्‍यात्‍म/ संस्‍कृति विज्ञापन स्थानीय समाचार

संवाददाता आशीष सिंह राठौड़) फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के परुईया ढाबा जगदीशपुर गांव के पास बृहस्पतिवार को अल सुबह लगभग तीन बजे दो बाइक आमने-सामने टकरा गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोगों को गम्भीर चोटें आई है।तीनों का जिला मुख्यालय पर निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। अहरौला थाना क्षेत्र के जागापुर गांव निवासी मोहम्मद उमर 18 जौनपुर जिला के थाना खेतासराय ग्राम रानीमऊ निवासी ताहा 18 वर्तमान में सरायमीर थाना के दाऊदपुर गांव में ननिहाल में रहता था। बृहस्पतिवार को फूलपुर के पास लोनियाडीह गांव से कबड्डी टूर्नामेंट देख कर सरायमीर की तरफ जा रहे रहे थे। परौइया ढाबा के पास पहुंचे थे की एक दूसरे की बाइक से टकरा गई। आमने-सामने जोरदार टक्कर में दोनों बाइक सवार सहित पांच लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। इसमें दो की हालत काफी नाजुक थी। मौके पर पहुंची पुलिस की मदद से सभी घायलों को आनन फानन में एम्बुलेंस से सीएचसी लाया गया जहां डाक्टरों ने उमर और ताहा को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल राफे 15, नोमान 18, अरसलान 16 निवासी ग्राम दाउदपुर थाना सरायमीर के निवासी है।पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।