संवाददाता आशीष सिंह राठौड़ आजमगढ़आजमगढ़ जनपद के सुरहन गांव की किशोरी सबनम राजभर की हत्या में शामिल अभियुक्त शुभम गौतम पुत्र चंन्दजीत गौतम निवासी सुरहन थाना दीदारगंज की पुलिस मुठभेड़ के दौरान दाहिने पैर में गोली लगी है, पुलिस ने अभियुक्त के पास से एक तमंचा व कारतूस बरामद किया है, दूसरा अभियुक्त गांगुली उर्फ नवनीत सिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबी दे रही है, बता दें कि मृतिका शबनम व गांगुली उर्फ नवनीत काफी समय से बातचीत करते थे, और दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन दोनों परिवार के लोग शादी के लिए राजी नहीं थे, नवनीत सिंह उर्फ गांगुली मृतिका को भगाकर ले जाकर शादी करना चाहता था, लेकिन मृतिका इसके लिए तैयार नहीं थी, जिसके कारण अभियुक्त नवनीत उर्फ गांगुली और उसके दोस्त ने मृतका की हत्या कर दी थी, पुलिस अधीक्षक के मुताबिक अभियुक्त नवजीत उर्फ गांगुली के ऊपर 25000 का इनाम घोषित किया गया है, और गिरफ्तारी के लिए पांच टीमें लगाई
