संवाददाता आशीष सिंह राठौड़,आजमगढ़ । सपा ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की नई सूची जारी की है, तीसरी सूची में 7 और लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित किया है, जिसमें सपा ने लालगंज से दरोगा प्रसाद सरोज, बिजनौर लोकसभा सीट से यशवीर सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है, नगीना लोकसभा सीट से मनोज कुमार को, मेरठ लोकसभा सीट से भानु प्रताप सिंह को, अलीगढ़ लोकसभा सीट से बिजेंद्र सिंह उम्मीदवार घोषित किया है, वहीं भदोही लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी ने ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पार्टी तृणमूल कांग्रेस को दी है ।