ब्रेकिंग न्यूज: आजमगढ़ के युवक की छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में हत्या, भाड़े पर जमीन लेकर बनवा रहा था ढाबा, जमीनी विवाद में टांगी से काटा

Breaking BUSINESS धर्म/ आध्‍यात्‍म/ संस्‍कृति विज्ञापन स्थानीय समाचार

संवाददाता आशीष सिंह राठौड़ आजमगढ़आजमगढ़ । जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के हरसिंहपुर गांव के एक युवक की छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में टांगी से कटकर हत्या कर दी गई, हत्या उस समय की गई, जब युवक भाड़े पर जमीन लेकर उसमें ढाबा खोलने के लिए मिट्टी डलवाने का कार्य कर रहा था, जानकारी के मुताबिक जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के हरसिंहपुर गांव निवासी विशाल सिंह उर्फ मोनू (25) पुत्र शिव प्रकाश सिंह छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में रहते थे, वहीं पर उन्होंने एक जमीन भाड़ा पर लेकर अपना स्वयं का ढाबा खोलने के लिए उसमें रविवार को मिटटी डलवा रहे थे, मिट्टी डलवाने के दौरान जमीनी विवाद के चलते पीछे से आकर एक आदमी ने टांगी से कई बार वार कर दिया, जिसके बाद विशाल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, इसके बाद पुलिस ने घटना की सूचना विशाल सिंह के परिजनों को दी, विशाल सिंह के परिजन मौके पर सोमवार को पहुंचे, और शव का पोस्टमार्टम करवाया, इसके बाद शव को लेकर मंगलवार की सुबह अपने घर हरसिंहपुर पहुंचे, घर पर शव पहुंचने के बाद कोहराम मच गया, विशाल सिंह मोनू दो भाई थे, बड़े भाई चंद्र प्रकाश सिंह उर्फ सोनू है, मृतक विशाल सिंह की अभी शादी नहीं हुई थी ।