ब्रेकिंग: आजमगढ़ में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि के आवास पर ईडी का छापा, देर रात तक चली कार्रवाई, गांव में दहशत

Breaking स्थानीय समाचार

संवाददाता आशीष सिंह राठौड़ आजमगढ़,,,,आजमगढ़ । देवगांव कोतवाली क्षेत्र के चेवार डोमनपुर गांव के रहने वाले एक ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि के घर पर ईडी टीम ने छापेमारी की कार्रवाई की है, ईडी की इस कार्रवाई से गांव में दहशत बना हुआ है, जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह में ईडी की टीम दो गाड़ियों से चेवार डोमनपुर गांव निवासी ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि के घर पर पहुंची, और एक से डेढ़ घंटे के बाद यह टीम घर से किसी को लेकर चली गई, चर्चा तो इस बात की है कि टीम प्रमुख प्रतिनिधि को ही पकड़ कर ले गई है, इसके कुछ देर बाद आधा दर्जन से अधिक भारत सरकार लिखी गाड़ियों से ईडी की टीम फिर गांव में पहुंची और देर शाम तक तलाशी अभियान चलता रहा, इतना ही नहीं सूत्र तो यह भी बताते हैं, कि सफेदपोश के चेवार स्थित आवास के साथ ही उसके मुंबई व वाराणसी स्थित आवासों पर भी ईडी की टीम की दबिश चल रही है।