- संवाददाता आशीष सिंह राठौड़ जीवनपुर सगड़ीसगड़ी) आजमगढ़ । आदर्श रामलीला
समिति जीयनपुर के सदस्यों ने जीयनपुर कोतवाली प्रभारी पर अध्यक्ष के साथ दुर्व्यवहार का लगाया आरोप लगाते हुए बैठक किया और रामलीला मंचन बंद करने का लिया निर्णय, नाराज रामलीला समिति के पदाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सगड़ी को पत्रक सौंप कर कराया अवगत कराना है, जानकारी के मुताबिक कुछ देर में रामलीला के पदाधिकारी व दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारीयों के बीच बैठक होगी और आगे क्या करना है, उसे पर विचार विमर्श करेंगे, जानकारी के अनुसार जीयनपुर कस्बा में रामलीला मैदान पर आदर्श रामलीला समिति के द्वारा रामलीला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मंगलवार की रात्रि में मंचन के दौरान 11:00 बजे जीयनपुर कोतवाल विवेक पांडेय ने पहुंचकररामलीला समिति के अध्यक्ष संतोष कुमार चौरसिया से रामलीला मंच पर फुहड व अश्लील नृत्य व गाने को लेकर मना किया, इस दौरान अध्यक्ष ने मंच पर अश्लील नृत्य व फूहड़ गाने बजाने से इंकार किया, और कहा कि आवश्यकता अनुसार मंच पर नृत्य का आयोजन होता है, जिसको लेकर बहस बाजी हुई, इस दौरान रामलीला समिति के सदस्यों ने अध्यक्ष के साथ जीयनपुर कोतवाली प्रभारी पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया, और बैठक कर रामलीला मंचन बंद करने का निर्णय लिया, वहीं आदर्श रामलीला समिति ने सगड़ी तहसील पर बुधवार को दिन में 2 बजे पंहुचकर आधा दर्जन सदस्यों ने उप जिलाधिकारी सगड़ी को पत्रक सौंप कर निर्णय व दुर्व्यवहार की जानकारी दी, इस दौरान उपजिला अधिकारी सगड़ी ने जांच कराने का आश्वासन दिया, जिसमें मुख्य रूप से आदर्श लाल लीला समिति के अध्यक्ष संतोष कुमार,मुकेश कुमार, ओमप्रकाश, अतुल कुमार त्रिपाठी, रमेश चौरसिया, राजकुमार चौरसिया व जीत बहादुर लाल श्रीवास्तव, डब्लू गुप्ता सहित आधा दर्जन लोग मौजूद रहे।