आजमगढ़: लड़की की हत्या करने वाले दोनों अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, प्रेमिका ने जब भाग कर शादी करने से किया इनकार, तो प्रेमी ने कर दी थी हत्या

Breaking विज्ञापन स्थानीय समाचार

संवाददाता  आशीष सिंह राठौड़ आजमगढ़आजमगढ़ । दीदारगंज थाना क्षेत्र के सुरहन गांव की लड़की की हत्या करने वाले दोनों अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए हैं, पुलिस ने इन दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने उनके पास से दो तमंचा व कारतूस भी बरामद किया है, बता दें कि दिनांक 23.12.2023 को मृतिका लड़की की मां आशा देवी पत्नी जैतून राजभर ग्राम सुरहन थाना दीदारगंज थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर दिया कि उसकी पुत्री शबनम को नवनीत उर्फ गागुंली पुत्र पुरन सिंह व शुभम पुत्र जितू राम समस्त निवासी ग्राम सुरहन थाना दीदारगंज के इन लोगों ने चाकू से मार कर हत्या कर दिया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 338/23 धारा 302,506 भादवि0 1. नवनीत उर्फ प्रभारी निरीक्षक दीदारगंज अखिलेश कुमार मय हमराह को अमृतगंज बाजार में मौजूदगी के दौरान मुखबिर खास से सूचना मिली कि ग्राम सुरहन में लड़की की हत्या करने वाले दोनों अभियुक्त मोटर साइकिल द्वारा शाहगंज से बैरकडीह होते हुए कहीं भागने की फिराक में हैं। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक दीदारगंज मय हमराह पाइन्दापुर पुलिया पर घेराबन्दी करके अभियुक्तों का इन्तजार करने लगे कुछ देर में बैरकडीह की तरफ से एक मोटर साइकिल आती हुई दिखाई दी। जिन्हें पुलिस बल द्वारा रुकने का इशारा किया गया तो मोटर साइकिल सवार भागने के असफल प्रयास में फिसल कर गिर गए। एक अभियुक्त पुलिस बल पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए मौके से फरार हो गया। पुलिस द्वारा आत्मसमर्पण करने की चेतावनी के बाद भी दूसरे अभियुक्त ने पुलिस को जान से मारने की नियत से फायरिंग करने लगा। जवाबी कार्यवाही में प्रभारी निरीक्षक दीदारगंज ने आत्मरक्षार्थ नियंन्त्रित फायरिंग की जिसमें अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लगी। अभियुक्त की तलाशी के दौरान 01 तमन्चा .315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर, 02 खोखा कारतूस .315 बोर, 01 एंड्रायड मोबाईल फोन, 340 रु0 नगद व मोटर साइकिल बरामद हुआ, जिसे समय करीब 11:30 बजे गिरफ्तार कर उपचार हेतु पीएचसी मार्टिनगंज ले जाया गया।

➡घायल अभियुक्त की पहचान शुभम गौतम पुत्र जित्तू राम उर्फ चन्द्रजीत निवासी ग्राम सुरहन हरिजन बस्ती वार्ड न0-3 अटल नगर मार्टिनगंज थाना दीदारगंज आजमगढ उम्र 21 वर्ष के रुप मेंगागुंली पुत्र पुरन सिंह 2. शुभम पुत्र जितू रा21 वर्ष के रुप में हुई। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 341/23 धारा 307 भादवि0 व 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम 1. शुभम, 2. नवनीत पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

उपरोक्त के क्रम में- दिनांक 24.12.2023 को प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मय हमराह द्वारा पुलिस मुठभेड़ के दौरान पाइन्दापुर पुलिया से फरार अभियुक्त की तलाश में पल्थी बाजार में मौजूद थे कि मुखबिर ने सूचना दिया कि ग्राम सुरहन में हत्य़ा की घटना कारित करने वाला अभियुक्त नवनीत सिंह बिहटा मोड़ से कहीं भागने की फिराक में किसी का इन्तजार कर रहा है, जिसके पास अवैध असलहा- कारतूस है। इस सूचना पर थाना प्रभारी दीदारगंज मय हमराह बिहटा मोड़ पहुंचे जहां मुखबीर ने नवनीत सिंह उर्फ गांगुली की पहचान कराई। पुलिस बल जैसे ही अभियुक्त के करीब पहुची तो बिहटा मोड़ पर खड़ा व्यक्ति पुलिस बल को देखकर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए सड़क के किनारे पेंड़ व झाड़ियों की आड़ लेकर भागने लगा। पुलिस ने अभियुक्त का पीछा करते हुए आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी परन्तु अभियुक्त ने पुलिस बल को जान से मारने की नियत से पुनः फायर कर दिया और जवाबी कार्यवाही करते हुये प्रभारी निरीक्षक दीदारगंज द्वारा आत्मरक्षार्थ नियन्त्रित फायरिगं की गयी जिसमें अभियुक्त के बायें पैर में गोली लगागुंली पुत्र पूरन सिंह उर्फ सूर्य प्रताप सिंह निवासी ग्राम सुरहन थाना दीदारगदंज आजमगढ उम्र 24 वर्ष के रुप में हुई। गी है। जिसे समय करीब 23:40 बजे गिरफ्तार कर उपचार हेतु सीएचसी फूलपुर ले जाया गया। अभियुक्त नवनीत सिंह के पास से 01 तमन्चा .315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर व 02 खोखा कारतूस .315 बोर, 01 एंड्रायड़ मोबाईल फोन, 360 रु0 नगद बरामद हुआ। घायल अभियुक्त की पहचान नवनीत सिंह उर्फम समस्त निवासी ग्राम सुरहन थाना दीदारगंज आजमगढ़ के विरुद्ध पंजीकृत कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु 05 टीमों का गठन किया गया।

 

गिरफ्तारी का विवरण अभियुक्त शुभम गौतम- दिनांक 24.12.2023 को प्रभारी निरीक्षक दीदारगंज अखिलेश कुमार