संवाददाता : प्रमोद पाण्डेय
सेमरी बाजार जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत टांडा बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार को शाम करीब साढ़े 6 बजे बाइक से घर जा रहे युवक को एक बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में उसे निजी चिकित्सालय ले जाया गया। जहां उसका इलाज कर उसे घर भेज दिया गया। सेमरी चौकी क्षेत्र के सिसौड़ा गांव निवासी अजय कनौजिया (23) मंगलवार की शाम करीब साढ़े 6 बजे अपनी बाइक से किसी काम के लिए बिरैता चौराहा गया था। चौराहे से वापस घर लौट ही रहा था की टांडा बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग पर तिंदौली धर्मकाटा के पास सामने से आ रही एक बोलेरो से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। जिसमे बाइक के परखच्चे उड़ गए और युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना में उसके मुंह और पैर में गंभीर चोटे आई। आनन फानन में उसे निजी चिकित्सालय ले जाया गया। जहां इलाज के बाद उसे घर भेज दिया गया। सेमरी चौकी इंचार्ज के.सी यादव ने बताया की शिकायत मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।
