बोलबम कांवरियां संघ के शिवभक्त बाबा धाम रवाना

स्थानीय समाचार

संवाददाता मोनू भारती 

मुहम्मदाबाद गोहना मऊ 

मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना व वलीदपुर कस्बा निवासी बोलबम कांवरियां संघ के सदस्य शनिवार को बाबा धाम जाने के लिए रवाना हुए। गेरुवा वस्त्र धारण किये हुये उत्साही शिवभक्त युवकों का यह समूह हर-हर महादेव एवं बोलबम के जयघोष के साथ प्रकाश बस सर्विस की सेवा से रवाना हुए।

बता दें कि इस क्षेत्र से देवघर जाने वाले सारे शिवभक्त भी घर से सुबह स्नान कर विभिन्न देवालयों का दर्शन-पूजन कर बाबा धाम रवाना हुए। यह लोग देवघर, बाबा बासुकीनाथ, विंध्याचल, मथुरा, वृंदावन, बालाजी, जयपुर, पुष्कर, खाटू श्याम, अयोध्या आदि अनेक तीर्थस्थलों में जलाभिषेक व दर्शन पूजन कर वापस आयेगा। इस दल में संतोष गुप्ता, प्रकाश यादव, मृत्युंजय मौर्य, रमेश, बृजेश, राहुल इत्यादि अनेक भक्तगण शामिल रहे।