मयंक वाजपेई
रामसनेहीघाट बाराबंकी
विकास खंड दरियाबाद के प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय मियागंज में खंड शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार उपाध्याय व ग्राम प्रधान वफा मोहम्मद ने छात्र छात्राओं को पुस्तक वितरण किया। इस मौके पर उच्च प्राथमिक के 205 छात्र छात्राओं तथा प्राथमिक विद्यालय के 198 छात्र छात्राओं को पुस्तक वितरण किया गया। प्रधानाचार्य निधि मिश्रा ने बताया मियागंज कंपोजीट विद्यालय के कुल 403 छात्र छात्राओं के लिए शासन से पुस्तके आई थी जिनको आज बीईओ व ग्राम पंचायत प्रधान द्वारा वितरण की गई है। पुस्तके पाकर विद्यालय के 403 छात्र छात्राओं के चेहरे खिल गए। इस मौके पर ग्रामीण मौजूद रहे।