खंड विकास अधिकारी रामनगर ने किया सिलौटा और लैन गौशाला का निरीक्षण

स्थानीय समाचार

रामनगर बाराबंकी
बाराबंकी जिला की तहसील रामनगर के अंतर्गत ग्राम पंचायत सिलौटा में रामनगर के खंड विकास अधिकारी अमित त्रिपाठी गौशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गौशाला में अनेकों प्रकार की कमियां दिखाई पड़ी। खंड विकास अधिकारी ने तत्काल ग्राम विकास अधिकारी व प्रधान को फटकार लगाते हुए तत्काल सुधार करने के दिशा निर्देश दिए।

ब्लॉक के सभी अधिकारियों व सचिवों को तकनीकी सहायकों के साथ सिलौटा व लैन गौशालाओं का बृहद निरीक्षण अभियान चलाया उन्होंने साफ तौर पर कहा कि यादि केयर टेकरो व सचिवों ने लापरवाही की तो मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। उन्होंने गौशाला में हरा चारा भूसा एवं गंदगी साफ सफाई को आवश्यक निर्देश दिए उन्होंने बताया कि किसी प्रकार की कमी पाई गई तो बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
रिपोर्ट सूर्यभान सिंह

मटकी फोड़ प्रतियोगिता आज, 8 सितंबर से 12 सितंबर तक होगी वृंदावन की श्रीकृष्णलीला