संवाददाता उग्रसेन सिंह
जांच अधिकारी द्वारा प्रार्थना पत्र के आधार पर बिंदुवार जांच की
जखनिया/गाजीपुर।
स्थानीय विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत बेलहरा में 2021 से 2025 तक ग्राम प्रधान द्वारा किए गए विकास कार्यों की जांच के लिए खण्ड विकास अधिकारी जखनिया के नेतृत्व में एक टीम ग्राम पंचायत में पहुंची। यह जांच IGRS पोर्टल पर की गई शिकायत के आधार पर की गई है। जिसमें पांच बिंदुओं पर शिकायत की गई थी।
*जांच में शामिल अधिकारी और ग्रामीण*
जांच में खण्ड विकास अधिकारी जखनिया, एडीओ पंचायत, एपीओ, सचिव, ग्राम प्रधान और मनरेगा से जुड़े अन्य ग्रामीण भारी संख्या में मौजूद रहे। जांच के दौरान विकास कार्यों की गुणवत्ता और पारदर्शिता को सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया। ग्रामीणों को अब जांच के परिणाम की प्रतीक्षा है, जिसमें यह पता चलेगा कि ग्राम प्रधान द्वारा किए गए विकास कार्यों में कोई अनियमितता तो नहीं हुई है। जांच के परिणाम के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। जखनिया खण्ड विकास अधिकारी ने बताया कि igrs के माध्यम से 5 बिंदुओं पर शिकायत की गई थी जिसकी जांच के लिए ग्राम सभा बेलहरा में पहुंच कर निरीक्षण किया गया है। ग्राम प्रधान शिव देवी के मुताबिक बताया गया की विपक्षी के द्वारा बार-बार शिकायत करके जांच कराई जा रही है। जिससे मेरे छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। मालूम हो कि शिकायतकर्ता प्रमोद कुमार मिश्रा पर खुद 420, 406, 506, के तहत थाना बड़ागांव जिला वाराणसी में मुकदमा पंजीकृत हैं। ग्राम पंचायत में जॉच आने से कई ग्रामीणों ने विरोध भी किया इसके बाद संबंधित थाने में। जांच अधिकारी द्वारा क्राइम हिस्ट्री भी खघाली गयीं
वर्जन– IGRS पोर्टल पर पांच बिंदुओं की शिकायत की गई थी उसी की जांच करने के लिए बेलहरा ग्राम पंचायत में टिम पहुंची है– भीमराव प्रसाद (बीडीओ जखनिया)