भाजपा नेता संतोष सिंह टीपू ने फीता काटकर श्याम एंड संस ज्वेलर्स किया शुभारंभ

CAREER/JOBS

संवाददाता : रिंकू सिंह
आजमगढ़ : सगड़ी तहसील क्षेत्र के जीयनपुर कस्बा में श्याम एंड संस ज्वेलर्स का हुआ भव्य रूप से शुभारंभ भाजपा युवा नेता संतोष सिंह टीपू ने पिता काटकर नवीन प्रतिष्ठान का किया शुभारंभ। जानकारी के अनुसार आजमगढ़ गोरखपुर मुख्य मार्ग पर जीयनपुर कस्बा में बुधवार को दिन में 11:00 बजे आधुनिक आभूषण की सुसज्जित नवीन प्रतिष्ठान श्याम एंड संस का भव्य रूप से शुभारंभ भाजपा युवा नेता संतोष सिंह टीपू ने फिता काट कर किया इस दौरान उन्होंने जीयनपुर कस्बा में आधुनिक नवीन प्रतिष्ठान खुलने पर खुशी का इजहार किया। प्रतिष्ठा के प्रोपराइटर प्रसीनजीत प्रजापति व मुनिराज प्रजापति ने बताया कि जीयनपुर कस्बा में शहरी सुविधाओं व आधुनिक आभूषण से सुसज्जित उचित मूल्य पर सभी को उपलब्ध कराया जा रहा है इस दौरान जीयनपुर कस्बा के दर्जनों की संख्या में लोगों ने पहुंचकर नवीन प्रतिष्ठान खुलने पर प्रशंसा की जिसमें मुख्य रूप से हरैया प्रमुख प्रतिनिधि संतोष सिंह,मुन्ना प्रजापति,सलाउद्दीन,श्याम राज सहित दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद रहे।