डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर संपन्न हुआ कार्यक्रम, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, सदर विधायक ने किया माल्यार्पण
भाजपाइयों ने किया डॉ मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और वृक्षारोपण, डॉ मुखर्जी के जीवन वृत्त पर की चर्चा
प्रतापगढ़।
✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻
अतुल कुमार यादव
जिले की भारतीय जनता पार्टी प्रतापगढ़ ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। भारतीय जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष, प्रखर राष्ट्रवादी चिंतक डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती के अवसर पर सभी मंडलों पर उनके जीवन वृत्त पर गोष्टी एवं एक पेड़ मां के नाम लगाने का कार्यक्रम चला जिसमें सभी कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। डॉ मुखर्जी के जीवन वृत्त पर चर्चा की गई। इसी क्रम में चिलबिला चौराहे पर डॉ श्यामा प्रसाद मुख़र्जी की मूर्ति पर भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव एवं सदर विधायक राजेंद्र मौर्य ने संयुक्त तत्वाधान में माल्यार्पण किया गया, जिसमे भाजपा नेता राघवेंद्र शुक्ला, विशाल विक्रम सिंह नगर पालिका प्रतिनिधि, जिला महामंत्री राजेश सिंह, जिला मंत्री रामजी मिश्रा, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अंशुमान सिंह जी, मंडल अध्यक्ष महावीर पाल, गजराज सिंह, अभिषेक वैश्य, अजय मिश्रा सहित भाजपा नेता उपस्थित रहे।
National Khabar 9
9415860759