राजकीय महाविद्यालय सैदपुर में धूम धाम से मनाई गई महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती

NATIONAL स्थानीय समाचार

गाजीपुर 

National खबर 9: विशाल सिंह सैदपुर 

 

राजकीय महाविद्यालय सैदपुर में धूम धाम से मनाई गई महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती

गाजीपुर।शासन के निर्देशानुसार सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय सैदपुर गाजीपुर में आज दिनांक 2 अक्टूबर 2024 को महात्मा गांधी जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। आज के दिन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ नीरज कुमार गुप्ता जी ने सर्वप्रथम महात्मा गांधी एवं भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किए। तत्पश्चात महाविद्यालय के सभी शिक्षकों शिक्षणेत्तर कर्मचारियों एवं महाविद्यालय में अध्यनरत विद्यार्थियों ने भी अपने देश के वीर सपूतों महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसके अतिरिक्त आज के मुख्य बिंदु आत्मनिर्भर भारत टॉपिक पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपने ओजस्वी भाषण तथा संवाद प्रस्तुत किया। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन के माध्यम से महाविद्यालय के प्राचार्य ने सबके प्रति आभार व्यक्त किया तथा यह बताया कि महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री का मार्ग एवं विचार हम सब के लिए अनुकरणीय है। सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत ही एनएसएस के स्वयंसेवको ने महाविद्यालय के परिसर की सफाई किया। उपरोक्त सभी कार्यक्रम हिंदी विभाग के प्रवक्ता डॉक्टर विभु प्रकाश सिंह के संचालन में भली भांति संपन्न हुए। एनएसएस प्रभारी डॉक्टर साधना मौर्या ने सबके प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। उपरोक्त सभी कार्यक्रमों के पश्चात सूक्ष्म जलपान करके सभी स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाएं अपने घर की तरफ प्रस्थान किए।