संवाददाता : वसीम खान
मऊ। जनपद मऊ की पुलिस ने अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता अर्जित की है। पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व, अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद गोहना के निर्देशन में थाना कोपागंज पुलिस टीम ने एक वांछित अभियुक्त को धर दबोचा। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान शिवसिंगार चौहान उर्फ रामसिंगार पुत्र रामकतन चौहान निवासी उमरी, थाना शेखपुर, जिला जौनपुर के रूप में हुई है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार यह अभियुक्त लूट, चोरी, नकबजनी और गैंगस्टर एक्ट जैसी गंभीर धाराओं में लंबे समय से वांछित चल रहा था। पुलिस उसकी तलाश में कई दिनों से जुटी हुई थी।
बरामदगी
गिरफ्तारी के समय अभियुक्त के पास से पुलिस ने एक आधार कार्ड, आधार लिंक्ड एटीएम कार्ड, कुल 300 रुपये नकद (100-100 रुपये के तीन नोट), एक डिब्बी में आधार लिंक्ड पासबुक, एक Samsung कंपनी का मोबाइल फोन तथा एक सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (संख्या UP53CQ3881, चेसिस नंबर MBLJA05EM9H11128, इंजन नंबर JA05EC9GH40415) बरामद की।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने अभियुक्त को पकड़कर थाना लाकर उससे पूछताछ की। प्रारंभिक पूछताछ में अभियुक्त ने कई वारदातों में शामिल होने की बात स्वीकार की। पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। अधिकारियों ने बताया कि इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों को स्पष्ट संदेश गया है कि अपराध कर कोई भी पुलिस की पकड़ से बच नहीं सकता।
