नीरज शुक्ला
रामनगर बाराबंकी
रामनगर तहसील क्षेत्र के कस्बा रामनगर पंडित दीनदयाल कान्हा उपबन जो लगभग 2 साल पहले इस गौशाले को बनाया गया था। इस कान्हा गौशाला की तरफ जाने पर ना तो अभी कोई रोड बनाई गई है।और ना ही रोड बनने की आशंका है। जबकि माननीय मुख्यमंत्री आदित्यनाथ का आदेश था कि सभी गौशालों में मवेशी सुरक्षित रहें और समय पर उनकी व्यवस्था होनी चाहिए। लेकिन पंडित दीनदयाल उपाध्याय कान्हा गौशाला कस्बा रामनगर में गौशाला जाने के लिए कई गड्ढों वह पानी भराव का सामना करना पड़ता है। मोहल्ला वासियों का कहना है की गौशाला जाने वाले रास्ते पर पानी भराव रहता है जिसकी वजह से अपने खेतों में जाने में दिक्कत होती है। गौशाला आने जाने वाले वाहनों की वजह से ये रास्ता और भी खराब हो गया है आप लोग इस तस्वीर में साफ देख सकते है कि लगबग 2 से 3 फ़ीट गड्ढा हो गया है और इसी रास्ते से वाहन गौशाले से आते जाते है जिसकी वजह से कभी भी कोई बड़ी घटना दुर्घटना हो सकती है ये पानी कई महीनों से भरा है जिसकी वजह से हज़ारों वीमारी दिन प्रतिदिन जन्म ले रही है लेकिन संबंधित अधिकारी कान में रुई डाले बैठे है।और तो और यह खबर बार -बार प्रकाशित होने के बाद भी इस समस्या का समाधान नही हो रहा है।
