प्रतापगढ़
✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻
पत्रकार अतुल कुमार यादव
- *जिले के बिहार ब्लाक में भी बड़ा खेल भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे जिम्मेदार*
*बिहार ब्लॉक के खटवाड़ा ग्राम पंचायत में पीली ईट तथा मानक विहीन तरीके से हो रहा है नाली का निर्माण कार्य*
*ग्राम पंचायत में खानापूर्ती के लिए हो रहा विकास कार्य :पीले ईंट से कराया जा रहा नाली का निर्माण कार्य, जिम्मेदार मौन*
*भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी ग्राम पंचायत, जल निकासी की व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाने के लिए कराए जा रहे नाली निर्माण कार्य में जमकर बरती जा रही है अनियमितता*
*ग्राम प्रधानपति द्वारा कराए जा रहे नाली निर्माण के कार्य में पीली ईंटों और मानक विहीन सामग्री का हो रहा है जमकर उपयोग*
*लाखों रुपए की लागत से बन रही नाली के अस्तित्व पर अभी से ही मंडराने ने लगा खतरा*
*ब्लॉक के जिम्मेदार अधिकारियों की मिलीभगत से प्रधान व सचिव जमकर डकार रहे हैं विकास के कार्यों का पैसा*
*डीएम व सीडीओ के सख्त निर्देश के बाद भी गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य का धरातल पर नहीं हो रहा अनुपालन*
*प्रदेश की योगी सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर, पंचायती राज विभाग की मौन स्वीकृति तथा लचर कार्यशैली के चलते जमकर हो रहा है सरकारी पैसों का बंदरबांट*
*भ्रष्टाचार में गजब का तिकड़म: एक तरफ पीली ईंटों से हो रहा है नाली की दीवार की जुड़ाई तो वहीं तत्काल ही नाली का किया जा रहा है प्लास्टर ताकि दिखाई ना दे की पीली ईंटे।*
*संबंधित सचिव अखिलेश से बात की गई तो बताया ऐसा नहीं है जबकि कैमरे में कैद उपरोक्त फोटो और वीडियो में बयां कर रहा है धरातल पर हो रहा कार्य*
*खटवारा गांव के नईम के घर के पास से मोबीन के चाय की दुकान के पास पक्की सड़क तक हुआ है पीली ईट से हो रहा निर्माण, जिम्मेदार बने है अनजान*
*सूबे की सरकार का कैसे होगा सपना साकार जब ऐसे ही अधिकारी कर्मचारी करेंगें बड़ा घोटाला*
*खटवारा गांव की अगली खबर जल्द ही अगले पार्ट 2 में*
*National Khabar 9*
*9415860759*