गाजीपुर
गाजा व्यवसायियों की बड़ी धड़कन 40 किलो गांजा के साथ चार गिरफ्तार अपकारी बिभाग के हाथ खाली
ग़ाज़ीपुर आबकारी विभाग के आला अधिकारियों के सह पर खुलेआम बेचा जा रहे भांग की दुकानों पर मादक पदार्थ गाजा, जनपद में जैसे सैदपुर ,जखनिया ,सदर,जमानिया मोहम्मदाबाद,मरदह में नहीं रुक रहा सरकारी भांग की दुकानों पर गांजे का कारोबार खुलेआम बिक रहा मादक पदार्थ गांजे और आपको बताते चलें कि लगातार महीनों से खबरें प्रकाशित होने के बाद भी नहीं रुक पा रहा गाजे का कारोबार खबर प्रकाशित होने के बाद गाजा व्यवसाई सिरगिठा सीखड़ी दुकानदार के सेल्समैन ने दी थी पत्रकार प्रदीप दुबे को जान से मारने की धमकी और कुछ गाजे की पुड़िया गाड़ी में रखवा कर जेल भिजवाने की दी थी धमकी वहीं कई भांग के दुकानदारों से बात हुई तो उन्होंने बताया कि आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर वसूलते हैं महीना जिसकी वजह से वह नहीं कर पाएंगे कभी भी कार्रवाई आप लोग लगातार खबर छापिये हम लोग खुलेआम बेचते रहेंगे गाजा, लगातार अपकारी विभाग के आला अधिकारियों को वीडियो व फोटो के माध्यम से सूचित किया जा रहा है कि सरकारी भांग की दुकानों पर खुलेआम बेचा जा रहा है गाजा मगर अपकारी बिभाग के अधिकारी जाने क्यों हो जा रहे हैं मौन ,इससे कहीं ना कहीं साफ दिखाई दे रहा है कि कमिशन का खेल ,खेल रहे आबकारी विभाग के आला अधिकारी , जिसके चलते आने वाले भविष्य हवाई युवा पीढ़ी को बर्बाद करने में सहयोगी है आबकारी विभाग के आला अधिकारी देवेंद्र जैन व सर्किल इंस्पेक्टर।