लखनऊ: राजधानी के नाका थाना के आर्यनगर में देर रात एक टेंट हाउस में आग लग गयी। सूचना पाकर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। दुकान बंद होने से आग पर काबू पाने में दमकल कर्मियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
मिली जानकारी के अनुसार आर्यनगर में छाबड़ा डेकोरेटर्स का गोदाम है। मंगलवार देर रात गोदाम से अचानक धुआं निकलने लगा। देखते ही देखते आग की लपट निकलने लगी। आग देख लोगों के होश उड़ गए। पहले तो खुद ही आग पर पानी डालकर लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। आग बढ़ती देख पुलिस और दमकल को सूचित किया। दमकल की दो गाड़िया मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। हादसे के समय गोदाम बंद था। आग से कोई हताहत नहीं हुआ है।