भुरकुरा कोतवाली प्रभारी तारावती का हुआ स्थानांतरण विदाई समारोह में भावुक हुए उपस्थित जन

Breaking

संवाददाता उग्रसेन सिंह

जखनिया, गाजीपुर।

भुड़कुड़ा कोतवाली की प्रभारी निरीक्षक तारावती यादव का स्थानांतरण बहरियाबाद थाने के लिए होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। क्षेत्राधिकारी चोभ सिंह की अध्यक्षता में हुए इस समारोह में बैंड-बाजे के साथ उन्हें सम्मानित किया गया। तथा उनके बीते दिन के कर्यकाल मैं संबंध में विस्तारपर्वक जानकारी दी गई

समारोह में वक्ताओं ने तारावती यादव के दो वर्ष दस दिन के कार्यकाल की सराहना की और कहा कि उन्होंने एक सक्षम पुलिस अधिकारी के रूप में अपनी जिम्मेदारियों को सफलतापूर्वक निभाया। उनकी कार्यशैली में छोटे-बड़े अपराधों का कुशलतापूर्वक निपटारा करना शामिल रहा।

विदाई के दौरान थाने में तैनात महिला पुलिसकर्मियों की आंखें नम हो गईं। इस मौके पर व्यापार मंडल के व्यापारी, दर्जनों ग्राम प्रधान और विभिन्न राजनीतिक दलों के लोग बड़ी संख्या मे उपस्थित रहे तथा प्रमुख समाजसेवी बुद्धि सागर पांडे इस बात पर पकाश डाला गया कि तारावती यादव द्वारा अपने कुशल नेतृत्व के कारण भुडकुडा थाना क्षेत्र में बड़े से बड़े अपराध पर नियंत्रण रखने का काम किया प्रमुख रूप से उपस्थित लोगोंमे अलीपुर मदरा प्रधान प्रतिनिधि झुना सिंह सपा नेता चंद्रभान सिह दयाशंकर सिंह प्रमोदवर्मा अवधेश गिरी तथा जखनिया क्षेत्रके सम्मानित पत्रकारो द्वारा अश्रु रहित विदाई की गई