सुल्तानीपुर ग्राम सभा में नवकुंडीय सहस्त्र चंडी महायज्ञ का भूमि पूजन व ध्वजा पूजन संपन्न
संवाददाता उमाकांत विश्वकर्मा

बलिया जनपद के रसड़ा क्षेत्र के ग्राम सभा सुल्तानीपुर, जाम गांव में मंगलवार को बड़े ही हर्षोल्लास और धार्मिक माहौल के बीच नवकुंडीय सहस्त्र चंडी महायज्ञ का भूमि पूजन एवं ध्वजा पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
वाराणसी से आए आचार्य अवश्ननी कुमार पराशर एवं उनके शिष्य सत्यम दुबे ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच ध्वजा पूजन, भूमि पूजन व हवन सम्पन्न कराया। शुभारंभ से पूर्व गांव के लोगों ने हाथी, घोड़े, गांजे-बांजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली और घर-घर जाकर ग्रामीणों को आमंत्रित किया।
महायज्ञ पर श्री प्रकाश सिंह व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती राजकुमारी सिंह बैठे। पूर्व ग्राम प्रधान श्रीमती मीरा सिंह, फुलेहरा ग्रुप के प्रबंधक गोविंद नारायण सिंह सहित क्षेत्र के अनेक प्रमुख लोग मौजूद रहे। यज्ञ स्थल पर बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष व बच्चे श्रद्धा के साथ पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए।
पूजन के बाद आचार्य ने विधिवत आरती कर महायज्ञ का शुभारंभ कराया। इस मौके पर गांव का माहौल भक्ति रस से सराबोर हो गया।
आयोजकों ने बताया कि नवकुंडीय सहस्त्र चंडी महायज्ञ 21 फरवरी से शुरू होकर 1 मार्च तक चलेगा। प्रतिदिन सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक पूजन, हवन एवं अनुष्ठान होंगे। इसके साथ ही प्रत्येक संध्या को प्रवचन, भजन-कीर्तन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा, जिसमें क्षेत्रीय कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे और आयोजन समिति को शुभकामनाएं दीं।