भारतीय जनता पार्टी द्वारा खटीमा के विभिन्न छेत्र में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया

स्थानीय समाचार

उत्तराखण्ड:

संवाददाता, ईश्वर सिंह

खटीमा: भारतीय जनता पार्टी की जनसंवाद कार्यकर्म नौसर मण्डल में सम्पन्न हुईं, जहां बैठक की अध्यक्षता नौसर मण्डल अध्यक्ष सोमनाथ मौर्या ने को तथा संचालन जोगीठर नगला के प्रधान जितेंद्र गौतम ने किया,जो नगला जोगीदेर, भुडिय थारू,भूडियाग्राम, में बुथ नंबर 65,66,67 में सम्पन्न हुई।

वहीं बैठक को सम्बोधित करते हुए भारतीए जनता पार्टी के पदेश कार्यकारणी सदस्य रमेश चंद्र जोशी रामू भैया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वार पूरे प्रदेश में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसका मकसद अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने का प्रयास करना है। जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से जानता के बीच चौपाल लगा कर सभी मंडलों के कार्येकर्ता जानता की समस्याय सुन रहे है और अधिकांश समस्याओं का प्राथमिकता के साथ निराकरण किया जा राहा है,

जनसंवाद कार्यकर्म में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकार हर बुथ पर जाकर जानता से सीधे संवाद करते रहेंगे, नौसर मंडल अध्यक्ष सोमनाथ मौर्या ने कहा कि यूवा मुख्य्मंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतत्व में पूरे प्रदेश में विकास की विभिन्न योजनाएं लागू की जा रही है पार्टी के कार्यकर्ताओं का दायित्व है की सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का काम करे, जिससे समाज के सभी वर्गों के लोगो को लाभ मिल सके, बैठक में भारतीए जनता पार्टी के नगर महामंत्री मनोज वाधवा, जिला कार्यकारणी सदस्य राहुल सक्सेना, रामकली राणा, दिलीप राना सुद्दु राणा रिंकू बाजवा एसटी मोर्चे के अध्यक्ष विपिन राना महिला मोर्चे की महामंत्री सीमा कौर जितेंद्र सिंह प्रेम प्रेकाश अनुज राणा, मुकेश राणा सतपाल सिंह भोला सिंह, बालकिशन सिंह, संगीता देवी भूपेंद्र मौर्य, उपस्थित रहे, ग्राम प्रधान जितेंद्र गौतम ने भारतीए जनता पार्टी के पदेश कार्यकारणी सदस्य रमेश चंद्र जोशी के माध्यम से बिना रजिस्ट्री की जमीनी मे काबिज गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने की प्रक्रिया का सरलीकरण कराने की मांग की, रमेश चंद्र जोशी रामू भैया ने विश्वास दिलाया कि जल्द ही एक प्रतिनिधि मण्डल मुख्य्मंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलेगा,।