- संवाददाता आशीष सिंह राठौड़ आजमगढ़आजमगढ़: जनपद मे दशहरा
को देखते हुए प्रशासन ने राजनेताओं को मूर्ति के आस-पास हिदायत दी कि त्यौहार मे किसी भी तरह का कोई प्रचार प्रसार मूर्ति के पास न किया जाए, वही शहर के पहलवान तिराहे कि मूर्ति के पास ही एक सभ्य युवा नेता ने बड़े ही बखूबी के साथ मूर्ति के बगल मे खम्भे के ऊपर जनपद वासियो को दशहरे की बधाई देने के लिए अपना बैनर लगा दिया और बखूबी के साथ लोगो की नजर माता की मूर्ति पर पड़ने से पहले इस युवा नेता का बैनर दिखाई दे रहा है अब सोचने की बात यह है की क्या इस बैनर पर नजर सिर्फ आम जनता की पड रही है या इस पहलवान तिराहे पर दशहरा मेले मे तैनात प्रशाशनिक अधिकारियो की भी पड़ रही है, यदि किसी प्रशाशनिक अधिकारियो की नजर बैनर पर पड़ी तो अभी तक कार्यवाही क्यों नहीं हुई। रिपोर्ट
आशीष सिंह राठौड़