बाराबंकी
बाराबंकी में ताजिया को दफनाने से पहले कर्बला के अंदर जाने को लेकर पुलिस और पयागों के बीच हाथापाई हो गई। पुलिस के आला अधिकारियों ने स्थिति को बिगड़ने से पहले ही काबू किया और मौके पर ही सभी को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. बाराबंकी के एसपी अनुराग वत्स ने इलाके को संवेदनशील मानते हुए पहले ही यहां अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया था। जिससे कोई बड़ा बवाल नहीं हुआ।
सुबेहा थाना क्षेत्र के सराय राज घाट पर ताजिया को दफनाने से पहले कर्बला के अंदर जाने को लेकर पुलिस और पयागों के बीच अचानक तीखी नोकझोंक हो गई. ताजिया लेकर कर्बला पहुंचे पयाग किसी बात पर उलझ गए और मौके पर ही स्थिति बिगड़ने लगी। जिसके बाद बाराबंकी पुलिस अचानक हरकत में आई और मौके पर मौजूद पुलिस बल ने स्थिति को नियंत्रित किया
अराजकता फैलाने के आरोप में ताजिदार गिरफ्तार
सीओ जेएन अस्थाना व एसडीएम ने ताजियादारों से शांति बनाए रखने की अपील की और लोगों को समझाइश देकर मामला शांत कराया. पुलिस ने मामले में हंगामा कर रहे एक ताजियादार को मौके से गिरफ्तार किया है।
एसपी ने कहा- स्थिति नियंत्रण में
पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने कहा कि मुहर्रम के जुलूस और ताजिया दफनाने के लिए यह इलाका पहले से ही संवेदनशील माना जाता था। किसी भी तरह के हंगामे की स्थिति से निपटने के लिए यहां अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया था। इससे स्थिति बिगड़ने से पहले ही पुलिस ने पूरी सूझबूझ से उसे नियंत्रित किया। पुलिस ने मामले को शांत कर दिया है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।