सैफ अली खान से पहले चोर के निशाने पर थे शाहरुख खान, पुलिस की पूछताछ में खुलासा

CRIME

अभिनेता सैफ अली खान पर कल रात एक घुसपैठिये ने चाकू से हमला किया था, जिसके बाद पुलिस उनके बांद्रा स्थित घर में हुई घटनाओं की कड़ियों को जोड़ने में जुटी है। उनके शरीर पर छह जगह चाकू से वार किया गया था, जिनमें से एक उनकी रीढ़ की हड्डी पर भी था। सैफ अली खान हमले के मामले में हमलावर ने पहले 14 जनवरी को बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के मन्नत बंगले की रेकी की थी। हालांकि, कड़ी सुरक्षा के कारण वह आवास के अंदर घुसने में असफल रहा। यह घटनाक्रम उस समय सामने आया, जब मुंबई पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर बांद्रा पुलिस स्टेशन ले गई। शुक्रवार को एक नया वीडियो सामने आया, जिसमें अभिनेता सैफ अली खान पर हमला मामले का संदिग्ध मुंबई के बांद्रा इलाके में उनकी इमारत में अपना चेहरा ढंके हुए और एक बैग ले जाते हुए ऊपर जा रहा है। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, हमलावर को अभिनेता के घर में घुसने से पहले सीढ़ियां चढ़ते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद किया गया है। सैफ पर हुए हमले पर शाहिद कपूर ने कहा, ‘यह बहुत दुखद घटना है। इंडस्ट्री में हम सभी बहुत चिंतित हैं। हमें उम्मीद है कि सैफ की सेहत बेहतर होगी और वह बेहतर महसूस कर रहे होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सैफ अली खान पर हमला करने वाले शख्स का नाम शाहिद है। पुलिस श्खस को हिरासत में लेकर लगातार पूछताछ कर रही है।