नीरज शुक्ला
रामनगर बाराबंकी
रामनगर ब्लॉक में बीसी सखी मीटिंग की बैठक हुई। बैठक के दौरान हर ग्राम पंचायत से महिलाओं को विशिष्ट कॉरेस्पोंडेट महिला उत्थान समिति संगठन में जोड़ने के लिए निर्देश दिए गए ताकि संगठन और मजबूत हो सके। बैठक में 26 महिलाओं ने भाग लिया जिसमे से बीसी सखी ब्लॉक अध्यक्ष अर्चना सिंह को बनाया गया, बीसी सखी ब्लॉक सचिव लक्ष्मी सिंह को बनाया गया तथा बीसी जिला प्रभारी अनीता को सभी महिलाओं के समर्थन से बनाया गया।
ब्लॉक परिसर में बीसी सखी बैठक का मुख्य कारण अपनी मांगों को लेकर हुआ जिसमें मुख्य कारण ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारियों का चयन,बीसी सखियों को मिले 75000 रुपये माफ करे, बीसी सखियों को प्रतिमाह मानदेय दिया जाए, बीसी सखियों को प्रत्येक ग्राम पंचायत में बैठने की ब्यवस्था हो और मनरेगा के भुगतान बीसी सखी बहनों के द्वारा ही निकलवाया जाए।
यह बीसी सखी की बैठक जिला उपाध्यक्ष बीसी संघ की महिला लक्ष्मी वर्मा व बीसी संघ की अध्यक्ष सविता वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस मौके पर ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी अमित त्रिपाठी, सहायक अधिकारी राम आसरे व ब्लॉक के समस्त कर्मचारी व बीसी सखी संघ की महिलाएं उपस्थित रही।