बाराबंकी: आजमगढ़ के युवक से बाराबंकी के दंपती व पुत्र समेत अज्ञात लोगों ने जालसाजी कर 12 लाख रुपये हड़प लिए। रुपये वापस मांगने पर विपक्षी बांग्लादेश के नंबरों से फोन करवाकर धमकियां दे रहे हैं। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आजमगढ़ के जहानागंज क्षेत्र के मित्तूपुर गांव निवासी नीरज रायन ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि एक रिश्तेदार के माध्यम से बाराबंकी निवासी गुलजार बानो से संपर्क हुआ। गुलजार ने अपने पति कैश उर्फ गुड्डू व पुत्र सुहेल से बात कराई। सुहेल ने एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट और जमीन का काम साथ में करने का प्रस्ताव रखा। इसी बीच इन लोगों ने नीरज को बताया कि उनकी फर्म ब्लैक लिस्टेड हो गई है और खाते में पड़ा 12 करोड़ रुपया सीज हो गया। आर्थिक तंगी की बात कहकर सुहेल ने अपने खाते में दो लाख रुपये ले लिए। इस बीच नीरज ने हंसराज निवासी जयपुर, सुहेल व अन्य लोगों के साथ काम करने का निर्णय लिया। गुलजार ने गारंटी ली थी। गुड्डू के रुपये मांगने पर हंसराज ने सुहेल के खाते में 2.65 लाख रुपयेे डलवा दिए। इसके बाद गुड्डू ने इन्हें व्यापार के सिलसिले में भोपाल और बोकारो भेजा, लेकिन हर बार खाली हाथ ही लौटे। गुड्डू ने बांग्लादेश के पीएमओ से ऑर्डर करवाकर रैक कंफर्म कराने का झांसा दिया। इसके बाद बांग्लादेश से नीरज के पास फोन आने शुरू हो गए। ये लोग जानमाल की धमकियां देने लगे। गुड्डू के साथ काम करने को मना किया तो उसने 21 लाख रुपये फंसने की बात कहकर सात लाख रुपये की मांग की। गुलजार के कहने पर 21 फरवरी 2022 को सात लाख रुपये दे दिए थे, लेकिन एक वर्ष से अधिक समय बीत जाने क बाद भी रुपया वापस नहीं मिला है। रुपये मांगने पर बांग्लादेश के नंबरों से व्हाट्सएप व मैसेंजर पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इंस्पेक्टर संजय मौर्य ने बताया कि धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।