राघवेंद्र मिश्रा, बाराबंकी: कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को तीन और पॉजिटिव पाए गए। आरटीपीसीआर जांच में पुष्टि के बाद तीनों को होम आइसोलेट करा दिया गया है। अब एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है। वहीं, एक व्यक्ति के स्वस्थ होने का दावा किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, मंगलवार को 569 लोगों ने कोरोना की जांच कराई। शाम को आई जांच रिपोर्ट में हैदरगढ़, जाटा बरौली और हरख में एक-एक कोरोना संक्रमित पाया गया है। नोडल अधिकारी डॉ. डीके श्रीवास्तव ने बताया कि होम आइसोलेट कराए गए लोगों पर चिकित्सकों की टीम को नजर रखने के लिए कहा गया है।
