राघवेंद्र मिश्रा
बाराबंकी
रविवार को मैनुअल इंटेलीजेन्स की मदद से थाना रामनगर पुलिस टीम ने दस शातिर अन्तर्राज्यीय चोरों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तगण के पास से चोरी किये गये सोने-चांदी के जेवरात, 593500/- रुपये नकद (पांच लाख तिरानवे हजार पांच सौ रुपये) व 03 अदद मोटर साइकिल सहित 05 अदद तमंचा मय 07 अदद कारतूस, 01 अदद चाकू बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना रामनगर पर मु0अ0सं0 282/23 धारा 457/380/411/413/419/420/467/468/471/120बी भादवि व मु0अ0सं0 276-280/2023 धारा 3/25 व मु0अ0सं0 281/2023 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। पूछताछ में पता चला कि अभियुक्तगण का एक गिरोह है जो मोटर साइकिल की नम्बर प्लेट बदलकर विभिन्न स्थानों की रेकी कर चोरी की घटनाएं कारित करते हैं।
अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उनके द्वारा टीम बनाकर जनपद बाराबंकी के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया। अभियुक्तगण द्वारा रात्रि में छत के रास्ते घर में प्रवेश कर सोने – चांदी के जेवरात व नकदी चोरी कर जेवरातों को चलते फिरते हुए रास्ते में बेचकर रुपयों को आपस में बाट लिया जाता है। अभियुक्तगण द्वारा थाना रामनगर, मोहम्मदपुर खाला, फतेहपुर, बड्डूपुर क्षेत्रान्तर्गत कुल 10 चोरी की घटनाएं कारित करना स्वीकार किया गया है।