संवाददाता राम आशीष सिंह राठौड़
आजमगढ़।

सगड़ी जीयनपुर कोतवाली में मोइनुद्दीनपुर निवासी थाना बिलरियागंज द्वारा जीयनपुर कोतवाली में बीती रात जमीन की कागजात की हेराफेरी कर जमीन अपने नाम करने और बेचने के आरोप में जीयनपुर पुलिस द्वारा डीआईजी के आदेश पर मुकदमा दर्जकर जांच में जुटी हुई है।डीआईजी को दी गई अली अजहर खान पुत्र हसनैन ग्राम मोइनुद्दीनपुर थाना बिलरियागंज द्वारा आरोप लगाया गया कि गाटा संख्या 299,109,110, 113,293,,266 रकबा लगभग डेढ़ हेक्टेयर फर्जी तरीके से कूट रचित दस्तावेज तैयार कर जमीन का बैनामा करा लिया।जिसपर जीयनपुर पुलिस मोहम्मद अजमल पुत्र फिरोज निवासी बनकट थाना मबारकपुर और अशहद पुत्र मैनुद्दीन,फखरुद्दीन पुत्र सत्तार निवासी गण बनकट थाना मुबारकपुर।विंध्याचल पुत्र बनारसी निवासी बनकट थाना मुबारकपुर,नियाज़ पुत्र शरीफ खुदादपुर थाना निजामाबाद, इम्तियाज पुत्र शरीफ खुदादपुर थाना निजामाबाद,एजाज पुत्र शरीफ निवासी खुदादादपुर थाना निजामाबाद,फैसल पुत्र शफीक निवासी अज्ञात,साह आरिफ पुत्र शमीम अज्ञात,सीमा पत्नी आजाद शेख पता अज्ञात पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी हुई है।