राघवेंद्र मिश्रा
बाराबंकी
गिट्टी लदे डंपर के नहर में गिरने से चालक का डूब कर मौत हो गई। थाना फतेहपुर क्षेत्र के ग्राम उजारवारा के पास गिट्टी लदा डंपर असंतुलित होकर नहर में पलट गया जिससे डंपर चला रहे चालक उत्तम पुत्र सहज राम निवासी मनकापुर थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर डंपर के नीचे दब गया।
एक्सीडेंट के बाद मौके पर राहगीरों एवं ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद चालक को पानी से बाहर निकाला सदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर लेकर आई जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। ग्रामीणों ने बताया कि डंपर रास्ता भटक कर नहर की पटरी पर चला गया था।
