अनिल कनौजिया बाराबंकी
बाराबंकी //सिरौली गौसपुर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए व क्षेत्र में अच्छी कार्य शैली को लेकर बदोसरांय कोतवाली प्रभारी प्रफुल्ल कुमार व समस्त पुलिस स्टाफ को सम्मानित किया गया।
पूर्व में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उल्लास के साथ उदासीन आश्रम कुटी नानक शाही गद्दी के महंत जनार्दन दास महाराज ने भव्य शोभा यात्रा निकली थी जिसमें हजारों की संख्या में राम भक्त शामिल हुए थे।
यात्रा उदासीन आश्रम से लेकर बदोसरांय तक निकाली गई थी
दूसरी शोभायात्रा पुनः विदुर आश्रम से टिकुरी स्थित हनुमान मंदिर से बदोसरांय तक निकाली गई थी।
जिसमें प्रशासन की अहम भूमिका रही इतना ही नहीं बदोसरांय पुलिस प्रशासन की देखरेख में कार्यक्रम बड़ी ही सफलतापूर्वक संपन्न हुआ
जिसको लेकर उदासीन आश्रम कुटी के महंत जनार्दन दास महाराज ने बदोसरांय प्रभारी प्रफुल्ल कुमार सहित समस्त पुलिस स्टाफ को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
वहीं कुछ संभ्रांत लोगों के द्वारा बताया गया कि जबसे बदोसरांय में प्रफुल्ल कुमार थानाध्यक्ष बनें हैं तबसे पुलिस के प्रति जनता का विश्वास भी बढ़ा है थानाध्यक्ष से जनता सीधे मुलाकात कर अपनी समस्याओं का निस्तारण कराती है इस मौके पर उप निरीक्षक लालता प्रसाद, नौशाद,अरुण कुमार, कांस्टेबल अतुल त्यागी, मनोज कुमार,विनय कुमार,उमा शंकर सौरभ सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा