प्रतापगढ़।
✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻
अतुल कुमार यादव
भ्रष्टाचार की चरम सीमा पार किए सदर ब्लाक के बढ़नी ग्राम प्रधान और सचिव, लाखों का बंदरबांट, वरिष्ठ भाजपा नेता का बड़ा कारनामा।
जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली योगी सरकार के राज में उनके ही वरिष्ठ भाजपा नेता प्रधान संघ अध्यक्ष का बड़ा कारनामा, 100 दिन मजदूरी का बनाया रिकॉर्ड
2023 – 2024 वित्तीय वर्ष में लगभग 40 लाख रुपए से अधिक और 2022/23 में 60 लाख से भी अधिक का कागजों में दर्ज हुई मजदूरी, लगभग 1300 से अधिक जॉब कार्ड एक्टिव, 100 दिन मजदूरी करने वालों का बनाया रिकॉर्ड, लगभग एक करोड़ से भी अधिक रुपए की हुई है मनरेगा के तहत मजदूरी
सूत्र तो यह भी बता रहे है कि कागजों में दर्ज हुआ काम धरातल पर हवा हवाई, जो घर पर और गांव से रहते है दूर वह भी लिए है मनरेगा की मजदूरी, मादूपुर गांव के नाम पर बना है जॉब कार्ड और कर रहे मनरेगा मजदूरी, सूत्रों की माने तो प्रधान संघ अध्यक्ष कुछ प्रधानों को टारगेट कर के करवाते है जांच
जिले के जिलाधिकारी सहित अन्य जिम्मेदारों के नाक के नीचे हो गया मनरेगा मजदूरी में जबरदस्त खेल,
सदर ब्लाक के बढ़नी ग्राम सभा का है मामला जहां लाखों रुपयों का हुआ है बंदरबांट, जिले के जिम्मेदार बने है अनजान, भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का ले चुके है जिम्मेदार संकल्प
यह कहा जा सकता है कि जिलाधिकारी और सीडीओ के नेतृत्व में जहां तालाब निर्माण का प्रतापगढ़ ने रिकॉर्ड बनाया वहीं इन जिम्मेदारों के नाक के नीचे मनरेगा मजदूरी में भी बनेगा रिकॉर्ड ले चुके है यह नमूने संकल्प
National Khabar 9
9415860759