BERO ASHISH SINGH RATHOR आजमगढ़ । सोमवार की सुबह लगभग 5:30 बजे परीक्षा देने बाइक से जा रहे युवक ट्रक की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई घटना की सूचना मिलती ही जयपुर पुलिस मौके पर पहुंची और 100 को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जानकारी के मुताबिक जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के भटौली इब्राहिमपुर के गांव के पुरवा मड़ई निवासी अमरनाथ यादव (23) पुत्र दिनेश यादव सोमवार की सुबह परीक्षा देने के लिए मोटर सायकिल से आजमगढ़ जाने के लिए घर से निकला, जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के दाउदपुर पेट्रोल पंप के पास सुबह 5.30 बजे सामने से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, घटना के बाद आसपास के लोगों ने देखा तो तुरंत डायल 100 नंबर पर सूचना दिया, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल भिजवाया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही अमरनाथ ने दम तोड़ दिया। घर वालों को सूचना लगभग 7.30 बजे सुबह को मिली, मृतक दो भाइयों में सबसे बड़ा था।
