Azamgarh News: वाहन चोर गिरोह का भंडफोड़, तीन गिरफ्तार

Breaking Uncategorized धर्म/ आध्‍यात्‍म/ संस्‍कृति विज्ञापन स्थानीय समाचार

Samvaddata Ashish Singh.जहानागंज थाना क्षेत्र में शनिवार को पुलिस और स्वाट टीम के हाथ बड़ी सफलता हाथ लगी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़ा और इनके पास से चोरी की पांच बाइक और तमंचा कारतूस बरामद किया। तीनों चोरों का संबंधित धाराओं में चालाजहानागंज पुलिस व स्वाट टीम शनिवार को कस्बा स्थित ब्लाॅक तिराहे पर मौजूद थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्य सठियांव की तरफ से जहानागंज आ रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस और स्वाट टीम बजहां पुलिया पर पहुंच कर चोरों के आने का इंतजार करने लगी। कुछ ही देर बाद दो बाइक सवार तीन युवक आते हुए दिखाई दिए। पुलिस को देखते ही तीनों बाइक मोड़कर भागने का प्रयास किए। पुलिस ने दौड़ाकर उन्हें कुछ ही दूरी पर पकड़ लिया। पूछताछ में पकड़े गए युवकों ने अपना नाम अजय यादव उर्फ अंबिका यादव निवासी कटवास थाना कोपागंज जिला मऊ, सोनू यादव निवासी कसारा थाना कोपागंज जिला मऊ व प्रवीन खरवाज निवासी सिलाइच थाना मोहम्मदाबाद जिला मऊ बताया। बरामद दोनों बाइक चोरी की होने की बात स्वीकार की। कड़ाई से पूछताछ करने पर चोरी की तीन और बाइक भी इन्होंने बरामद कराया। वहीं इनके पास से पुलिस ने एक तमंचा व कारतूस भी बरामद किया।न कर दिया गया।